Rules and Regulations



01. कौन बनेगा लखपति प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 01.06.2025 से 30.08.2025 तक पंजीयन कराना आवश्यक हैं ।

02. ग्रुप–A(वर्ग–03,04,05.)

03. ग्रुप–B(वर्ग–06,07,08.)

04. ग्रुप–C(वर्ग–09,10,10+2.)

05. ग्रुप–D(वर्ग–10वीं पास,12 वीं पास)

06. कौन बनेगा लखपति प्रतियोगिता में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.kblinfo.com से एवं ऑफलाइन प्रत्येक जिला के अधिकृत Official Co–Ordinater से फॉर्म एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

07. ग्रुप–C(वर्ग 10+2) के आवेदनकर्ता वर्ष 2024 एवं 2025 में मैट्रिक परीक्षा पास हो और 01.06.2025 तक अधिकतम उम्र 19 वर्ष से अधिक न हो ।

08. ग्रुप–D(वर्ग 10वीं पास) के आवेदनकर्ता का 01.06.2025 तक अधिकतम उम्र 25 वर्ष से अधिक न हो ।

09. ग्रुप–D(वर्ग 12वीं पास) के आवेदनकर्ता का उम्र सीमा निर्धारित नहीं हैं ।

10. कौन बनेगा लखपति प्रतियोगिता बिहार राज्य के प्रत्येक अनुमंडल/जिला में किस वर्ग में कितना प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया आप 01.09.2025 को www.kblinfo. पर देख सकते हैं ।

11. परीक्षा केन्द्र का नाम "प्रवेश पत्र"पर अंकित रहेंगे ।

12. इस प्रतियोगिता में इच्छुक प्रतिभागी किसी भी राज्य के भाग ले सकते हैं ।

13. कौन बनेगा लखपती प्रतियोगिता ग्रुप–A और B का 
First Round,Second Round एवं Third Round परीक्षा लिखित में आयोजित होगी ।
👉 कौन बनेगा लखपती प्रतियोगिता ग्रुप–C और D का 
First Round, Second Round परीक्षा लिखित में एवं Third Round परीक्षा लिखित एवं मौखिक दोनों स्तरों में आयोजित होगी ।

14. सभी प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकगण को Result पर आपत्ति न हो इसलिए सभी प्रतिभागियों को लिखित परीक्षा की Copy एवं Answer Sheet की छाया प्रति परीक्षा समाप्ति के बाद Xerox/Carbon Copy एग्जामिनेशन केन्द्र पर दे दी जाएंगी जिससे सभी प्रतिभागी स्वयं या उनके अभिभावकगण कॉपी की जांच कर सकते हैं एवं किसी भी प्रतिभागी को परीक्षाफल(Result)पर आपत्ति हो तो परीक्षाफल(Result)online घोषित के दो तीन के अंदर www.kblinfo.com पर शिकायत कर Re-Check करा सकते हैं ।

15. ग्रुप–A,B,C एवं D के प्रतिभागियों का परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी ।
👉 ग्रुप–A,B,C.
First Round परीक्षा बिहार के सभी अनुमंडल में आयोजित होगी ।
👉 Second Round परीक्षा बिहार के सभी जिला में आयोजित होगी ।
👉 Third Round परीक्षा बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 
होगी ।

👉 ग्रुप–D First Round परीक्षा बिहार के सभी जिला में आयोजित होगी ।
👉 Second Round परीक्षा बिहार के सभी प्रमंडल में आयोजित होगी ।
👉 Third Round परीक्षा बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 
होगी ।

16. ग्रुप–A एवं B First, Second एवं Third राउंड लिखित परीक्षा 90 मिनट की होगी एवं लिखित परीक्षा में 60 प्रश्न वैकल्पिक(माध्यम–हिन्दी एवं अंग्रेजी)रहेंग।
👉 ग्रुप–C एवं D First एवं Second Round लिखित परीक्षा 90 मिनट की होगी एवं लिखित परीक्षा में 60 प्रश्न वैकल्पिक(माध्यम–हिन्दी एवं अंग्रेजी)रहेंगे एवं Third Round परीक्षा मौखिक में आयोजित होगी एवं मौखिक परीक्षा के नियम एवं शर्तें Second Round परीक्षा के दिन बताई जाएगी ।

17. ग्रुप–A,B एवं C First Round परीक्षा(अनुमंडल स्तर)में क्वालीफाई प्रतिभागी उसी जिला में Second Round परीक्षा में भाग लेगें एवं ग्रुप–D First Round परीक्षा(जिला स्तर)में क्वालीफाई प्रतिभागी उसी प्रमंडल में Second Round परीक्षा में भाग लेगें ।

18. कौन बनेगा लखपती राज्य स्तरीय के लिए चयनित प्रत्येक प्रतिभागियों के माता/पिता एवं स्कूल/कोचिंग संचालक को सम्मानित किया जाएगा ।

19. KBL Quiz प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को TDS एवं अन्य सरकारी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा ।

20. किसी प्रकार का सुझाव एवं शिकायत कौन बनेगा लखपति प्रबंधन समिति के समकक्ष आकर सुझाव एवं शिकायत का निराकरण किया जा सकता हैं एवं अन्य किसी स्तर पर निराकरण लागू नहीं होगें ।